सिडकुल पुलिस का छापा पकड़ी अवैध कच्ची शराब की फैक्टरी, 30 लीटर लाहन किया नष्ट

सिडकुल पुलिस का छापा पकड़ी अवैध कच्ची शराब की फैक्टरी, 30 लीटर लाहन किया नष्ट

अभियुक्त को नाजायज शराब की भट्टी मय उपकरण व 30 लीटर कच्ची शराब शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम खालाटीरा में शराब की भट्टी मय उपकरण व 30 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त कुलदीप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।और उसके ख़िलाफ़ मुकदमा अपराध संख्या 576/2025 धारा 60(2 )आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज ही मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

इस पूरी कारवाई में
1- उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2- कांस्टेबल 200 हरि सिंह थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।3- कांस्टेबल 552 रिपेन्दर कैन्तुरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार शामिल रहें।