लघु व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर शिलान्यास के पत्थर लगाने की मांग की
हरिद्वार के लघु व्यापारियों ने निगम प्रशासन पर शहरी विकास मंत्री की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर शिलान्यास के पत्थर लगाने की मांग की। इस दौरान लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि सितंबर के महीने में शहरी विकास मंत्री ने हरिद्वार में वेंडिंग जोन बनाने का शिलान्यास किया था मगर आज तक शिलान्यास के पत्थर नहीं लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने निगम प्रशासन पर छोटे व्यापारियों की अनदेखी का आरोप भी लगाया और कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते छोटे व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई जा रही है। वही हरिद्वार के नए मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुना और 15 दिन के भीतर उनका निदान करने का आश्वासन दिया है।