पिथौरागढ़ से चरस सप्लाई करने आया तस्कर दबोचा
533 ग्राम चरस बरामद
हरिद्वार, 18 अगस्त। पिथौरागढ़ से चरस सप्लाई करने हरिद्वार आए एक तस्कर को थाना पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 533 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस जनपद में विशेष अभियान चला रही है। अभियान को सफल बनाने के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। नशा तस्करों की तलाश में जुटी थाना पथरी पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान भट्टा तिराहा बहादरपुर जट मार्ग से एक राकेश कुमार पुत्र देवेंद्र राम निवासी ग्राम गलाथी थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ को 533 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्प्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार, हेडकांस्टेबल सचिन रावत, कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर शामिल रहे।
2025-08-18



















