बच्चा चोरी और अपहरण के दो मामलों का एसएसपी ने किया खुलासा

खबर सुने

बच्चा चोरी और अपहरण के दो मामलों का एसएसपी ने किया खुलासा

हरिद्वार

हरिद्वार जनपद की रुड़की पुलिस ने बच्चों के अपहरण मामले के दो गिरोहों का खुलासा किया है। रुड़की के थाना कलियर क्षेत्र में बीती 15 अगस्त को एक 5 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था.. बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता पूरे परिवार के साथ यहां कलियर शरीफ की दरगाह पर जियारत करने आए थे बच्चे की पिता की सूचना के बाद कलियर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के तमाम सीसीटीवी खंगाले और कई टीमों का गठन किया जिसके बाद पुलिस ने यूपी के रामपुर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है

पुलिस ने मामले में तीन आरोपी अपहरणकर्ताओं इकबाल हुसैन,अनवर अली और कामिल अली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों अपहरण के आरोपियों ने इस बच्चे का अपहरण किया था और परिजनों से अपहरण की एवज में मोटी रकम वसूलने के फिराक में थे। उधर थाना पिरान कलियर में ही बीती 29 मई को यही की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 6 मा का बेटा जब कलियर स्थित दरगाह परिसर में सो रहा था तभी किसी शख्स ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच में यह बात सामने आई कि पहले कुछ लोगों ने मां को इस बच्चे को बेचने के लिए संपर्क किया था लेकिन मां के मना करने पर आखिरकार बच्चों का सौदा करने वाले गिरोह ने इस बच्चे को चुरा लिया। पुलिस ने मामले में बच्चा चोरी कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें महिला भी शामिल है.. गौर करने वाली बात यह है कि पकड़ी गई महिला मैरिज ब्यूरो भी चलाती है… पुलिस ने पकड़े गए लोगों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे 3 बच्चे ऐसे ही चुरा कर बेच चुके हैं… गिरोह के निशाने पर ऐसे लोग होते थे जो लोग निः संतान होते थे… इनसे पहले ही यह गिरोह बच्चा बेचने का सौदा कर लेता था… इसके बाद गिरोह ऐसे लोगों से संपर्क करता था जो गरीब हैं और मौका लगते ही उन्हें पैसों का लालच देकर उनके बच्चे खरीद कर निः संतान दंपत्तियों को बेच देता था। एसएसपी अजय सिंह ने बच्चा चोरी और अपहरण के दोनों बड़े मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि इन लोगों के तार कहां-कहां जुड़े हैं इस बात की भी तस्दीक की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *