राज्य कर्मचारी मांग,
उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों ने राज्य सरकार से अपने विभाग को राजकीय विभाग का दर्जा देने की मांग की है। इस मांग को लेकर हरिद्वार में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान जल संस्थान के टेक्निकल कर्मचारियों ने भी उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन को अपना समर्थन दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान राज्य का महत्वपूर्ण विभाग है
लेकिन सरकार के नियमो के कारण उनकी अनदेखी की जा रही है। अन्य प्रदेशों में जल संस्थान को राजकीय विभाग का दर्जा दिया गया है लेकिन उत्तराखंड में उनकी उपेक्षा कर पेयजल की तमाम योजनाएं एडीबी को दी जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लोकसभा चुनाव से पहले जल संस्थान को राजकीय विभाग का दर्जा नहीं दिया गया तो चुनाव के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।