रूड़की में अवैध दवाओं का भंडार पकड़ा गया वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में औषधि विभाग की छापेमारी
राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सरकार की मोहर लगी सरकारी दवाई का जखीरा बरामद विभाग द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत की गई सख्त कार्रवाई।


वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुश्री अनीता भारती के नेतृत्व में हरिद्वार औषधि विभाग की टीम जिसमें औषधि निरीक्षक हरीश सिंह एवं सुश्री मेघा द्वारा ग्राम सालीयर रूड़की स्थित एम/एस फलक नाज़ नामक बिना लाइसेंस संचालित प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई।
गुप्त सूचना के अनुसार यह प्रतिष्ठान बिना वैध औषधि लाइसेंस के आसपास के बिना पंजीकृत (झोला छाप) चिकित्सकों को अवैध रूप से दवाओं की आपूर्ति कर रहा था।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाएँ बरामद हुई जिनमें राजस्थान सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की आपूर्ति हेतु चिन्हित दवाएँ भी शामिल थी। पूछताछ में संचालक औषधि लाइसेंस अथवा क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा हैं।




















