गौ तस्करों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की सख्त कार्यवाही,जनता के साथ मिलकर मौके से चोरी की गयी एक गाय के साथ दो को धरा
कोतवाली ज्वालापुर पर वादी आमिर हमज़ा पुत्र अली अहमद निवासी गेंड़ी खाता गुर्जर बस्ती श्यामपुर हाल निवासी जटवाड़ा पुल नहर पटरी गुर्जर डेरा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की तहरीर पर प्रतिवादी गण 1.फुल सिंह पुत्र सुरजा 2-रीना पत्नी फूल सिंह निवासी गण ग्राम सिमली कोतवाली लक्सर हरिद्वार के द्वारा वादी के डेरे पुल जटवाड़ा नहर पटरी से 01 गाय चोरी करते किया गया गिरफ्तार।
कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा संख्या 452/2025 धारा 317(2) 303(2) BNS पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को वाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।




















