कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का किच्छा में धरना प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का किच्छा में धरना प्रदर्शन

किच्छा के तहसील प्रांगण में आज प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने एक ज्ञापन संबोधित माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार का उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को सौंपा जिसमे जनपद उधम सिंह नगर में किच्छा खटीमा सितारगंज सहित कई स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से सिंचाई विभाग वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की भूमि पर वर्षों से रह रहे लोगों को विभागीय अधिकारियों द्वारा उजाड़े जाने के संबंध में नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई जगह पर सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया गया है इस कार्यवाही से हजारों लोग दहशत में है इन लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है। महोदय जिन लोगों को उजाड़े जाने के नोटिस दिए जा रहे हैं वह लोग दशकों से अपने आशियाने बनाकर एवं रोजगार के लिए दुकानें बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। आपके द्वारा कई बार घोषणा करने के बावजूद अधिकारी लगातार मनमानी करते हुए दहशत का माहौल बना रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि जनहित में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को तत्काल रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की कृपा करें। इसके अलावा जिला काग्रेस कमेटी जनहित में आपसे आग्रह करती है कि जिन लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा गया है उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। साथ ही जो लोग बरसों से सरकारी भूमि पर का काबिज है उनका नियमितीकरण किया जाए ताकि इन लोगों को भविष्य में बेघर होने का डर न सताए। बाइट। करन माहरा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।

Leave a Reply