समर्थको ने की मनव्वर कुरैशी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाने की मांग
हरिद्वार, 3 दिसम्बर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा से पूर्व समर्थकों द्वारा अपने नेताओं के नाम की घोषणा करने की मांग तेज हो रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के समर्थकों ने भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मनव्वर कुरैशी को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है। मनव्वर कुरैशी के समर्थक समीर अब्बासी, आजम कुरैशी, परवेज अंसारी, मास्टर नसीम, सुभाषचंद्र, आदर्श कुमार, शाहनवाज कुरैशी, सलमान अहमद, आकाश कुमार, गौरव, नौशाद खान ने कहा कि मनव्वर कुरैशी लंबे अरसे से पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। जनता के हित में सदैव ही तत्पर रहने वाले, सभी वर्गों के सहयोग और जन समस्याओं के समाधान मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले मनव्वर कुरैशी पूर्व में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाले अनुभवी नेता हैं। शीर्ष नेतृत्व को मनव्वर कुरैशी को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपनी चाहिए।
2025-12-03



















