पूर्व सीएम उत्तराखंड डॉ निशंक के जन्मदिन पर समर्थकों ने किया एक दिवसीय भंडारे का आयोजन,

पूर्व सीएम उत्तराखंड डॉ निशंक के जन्मदिन पर समर्थकों ने किया एक दिवसीय भंडारे का आयोजन,
ओमप्रकाश जमदग्नि,दर्जा धारी राज्यमंत्री उत्तराखंड

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन को उनके समर्थकों ने कांवड़ियों की सेवा करके मनाया। धर्मनगरी हरिद्वार में राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में कांवड़ियों को जलपान कराने के साथ उनका स्वागत

अभिनंदन भी किया गया। दर्जा धारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का जन्मदिवस भोलो की सेवा कर मनाया गया और मां गंगा से उनके लंबी उम्र की कामना की गई। उन्होंने हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों से अपील की कि वे भोलो का रूप धारण कर आए न कि उपद्रवी का । राज्य मंत्री जमदग्नि ने कहा कि हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का वे स्वागत करते है अगर वे भगवान शिव के भक्त बनकर हरिद्वार आते है तो, लेकिन अगर वे उपद्रवी बनकर यहां के लोगों को परेशान करेंगे या तोड़फोड़ करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज एक दिवसीय भंडारे के आयोजन में भाजपा के राज्य मंत्रियों सहित समस्त वरिष्ठ नेतागण कार्यकर्ता मौजूद रहे।