जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य का पांचवा स्मृति दिवस भीमगोडा स्थित जगन्नाथ धाम में मनाया गया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सभी 13 अखाड़े और तमाम समाज सेवियों समेत श्रद्धालुओं ने इस मौके पर स्वामी हंसदेवाचार्य को याद करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन धर्म समाज और देश की सेवा के लिए बीता है। राम मंदिर आंदोलन में उनके योगदान को याद करते हुए साधु संतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साधु संतों ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जिस तरह स्वामी हंसदेवाचार्य ने राम मंदिर को लेकर मूवमेंट चलाया था और अखिल भारतीय संत समिति को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी वह भुलाई नहीं जा सकती हैं।
जगन्नाथ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत अरुण दास महाराज ने भी अपने गुरु की स्मृतियां ताजा कीं। इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, बाबा हठयोगी, रवि शास्त्री, स्वामी ऋषिश्वरानंद ,गोविंददास प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, सुनील अरोड़ा ने पुष्पांजलि अर्पित की।