बच्ची को शिकार बना नीलकंठ का चोला पहन घुम रहा दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

बच्ची को शिकार बना नीलकंठ का चोला पहन घुम रहा दुष्कर्म का आरोपी दबोचा, बच्ची को मनोकामना पूरी होने का लालच दे शिकार बनाने का अरोप,गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त बन गया कालनेमी ढोंगी बाबा

धार्मिक आस्था एवं विश्वास का फायदा उठाकर गलत कृत्य कर रहे आपराधिक तत्वों के आडंबरों का पर्दाफाश़ करने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में ऑपरेशन कालनेमी के तहत लगातार कार्यवाही कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज सफलता अर्जित करते हुए बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोचा है।
बीते रोज पुलिस टीम को चण्डीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति भगवान शिव का वेश धारण कर घुमते हुए मिला। पुलिस को देख उक्त व्यक्ति की हरकतों में आए बदलाव से संदिग्धता प्रकट होने पर पुलिस कर्मियों ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उक्त बहरूपिए ने अपना परिचय दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर के रुप में देते हुए बताया कि वह लडकियो व महिलाओं को शिव भगवान का आशीर्वाद/प्रसाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आश्वासन देता है।
टीम कॉर्डिनेशन स्थापित कर उक्त व्यक्ति की विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई तो सामने आया कि वह थाना श्यामपुर पर पूर्व में दर्ज मु0अ0सं0 72/2025 धारा 65(1) बी0एन0एस व धारा 3/ 4 (2) पोक्सो अधि0 में वांछित है जिसमें उस पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एवं झूठे प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप हैं। कथित बेहरुपीये दीपक सैनी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना श्यामपुर लाया गया। नियम मुताबिक अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।