ऑपरेशन लोटस के तहत हिमाचल में कुख्यात भाजपा लोकतंत्र को अस्थिर कर रही है। यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का

ऑपरेशन लोटस के तहत हिमाचल में कुख्यात भाजपा लोकतंत्र को अस्थिर कर रही है। यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का। करण माहरा रविवार को हरिद्वार के ज्वालापुर और हरिद्वार के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।एक रैली को संबोधित करने पहुंचे करण माहरा ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार है

और इसीलिए हिमाचल सरकार में साजिश करके 6 कांग्रेसी, 3 निर्दलीय और 2 भाजपा विधायकों को यहां लाया गया है.. यही नहीं बकायदा इन्हें अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा भी दी गई है। ऐसे में यह साफ है कि भाजपा सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। यहां पहुंचने पर करण माहरा का जोरदार स्वागत किया गया। उधर कनखल में प्रजापति समाज के एक कार्यक्रम में भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने शिरकत की। इस मौके पर करण माहरा ने कहा कि प्रजापति समाज ने भाजपा को शिखर तक पहुंचाया बावजूद इसके भाजपा ने प्रजापति समाज का अपमान किया है ऐसे में इस बार भाजपा के बहकावे में कोई भी आने वाला नहीं है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर, अमन गर्ग, राजबीर सिंह, महेश प्रताप राणा, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, संतोष चौहान, विमला पांडेय, राजीव चौधरी, अंजू मिश्रा, पूनम भगत मौजूद रहे