- चोरी की सूचना पर मुकदमा न लिखना चौकी इंचार्ज को पड़ा भारी,कप्तान ने किया लाइन हाजिर,शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का तत्काल किया जाए निस्तारण, नहीं तो कार्यवाही को रहें तैयार:–एसएसपी हरिद्वार
*भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने किया लाइन हाजिर*
जनपद में अपने आगमन के साथ पहले दिन से ही एसएसपी हरिद्वार द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चेताया गया था कि पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतकर्ताओं को न्याय के लिए भटकना न पड़े व शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चौकी इंचार्ज भिक्कमपुर एसआई खेमेन्द्र गंगवार को उनके चौकी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी पर पीड़ित को भटकाने पर मुकदमा न लिखे जाने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया और एसएसपी द्वारा पूरे प्रकरण में जांच भी बैठा दी है।