स्मैक समेत दो गिरफ्तार किए
हरिद्वार, 1 अगस्त। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ व थाना सिडकुल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13.47 ग्राम स्मैक बरामद की है। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ और थाना सिडकुल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंशुल पुत्र जसवीर निवासी गांव बडझेड़ी थाना ऊण जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल व राहुल पुत्र कैलाश निवासी शंकर मार्केट कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई महीपाल सैनी, एसआई नरेंद्र सिंह, एएनटीएफ एसआई रणजीत तोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार व रविन्द्र कुमार शामिल रहे।
2025-08-01




















