UKSSSC भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की संपत्ति जिला प्रशासन ने की कुर्क

UKSSSC भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की संपत्ति जिला प्रशासन ने की कुर्क

हरिद्वार

यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की हरिद्वार में चिन्हित की गई संपत्ति को जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर तहसीलदार रेखा आर्या ने कुर्क किया है। उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार तहसीलदार को इस संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया है। तहसीलदार ने आज मौके पर पहुंच इस संपत्ति की कुर्की कर ली हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य आरोपियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तराखंड में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के क्रम में एक बार फिर प्रशासन ने एक बड़े नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की छानबीन में सामने आया था कि नकल माफिया हाकम सिंह ने परीक्षा घोटालों से प्रदेश भर में करोड़ों की जायदाद बनाई और हरिद्वार से लेकर देहरादून व उत्तरकाशी आदि जिलों में बेशकीमती संपत्तियां खरीदी है। जिसके बाद आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए हाकम सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति की खोजबीन के दौरान हाकम सिंह की हरिद्वार के रानीपुर झाल क्षेत्र में भी एक प्लॉट और निर्माणाधीन भवन होने की जानकारी एसटीएफ को मिली थी। तहसीलदार रेखा आर्या का कहना हैं कि कुर्की की कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है। इस संपत्ति पर डीएम द्वारा तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने इस प्रॉपर्टी की जांच की और इसे फिलहाल कुर्क कर लिया है। मौके पर यह दो प्लॉट अलग-अलग है। जिन पर निर्माण कार्य चल रहा था इस संपत्ति पर अब नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। यह दोनों संपत्ति हाकम सिंह की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.