हरिद्वार
देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। हरिद्वार के जिला कारागार में भी एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण करने के बाद भगत सिंह कोशायरी ने मंच से कैदियों को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी। वहीं कोश्यारी ने जेल में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की सभी रियासतों को एक कर एक सूत्र में पिरोया था वहीं जो जम्मू कश्मीर राज्य अलग रह गया था उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब पूरी तरह भारत में मिला दिया है।