मतदान लोकतंत्र की मजबूती और जनता की आकांक्षाओं का संकल्प है-त्रिवेन्द्र’

मतदान लोकतंत्र की मजबूती और जनता की आकांक्षाओं का संकल्प है-त्रिवेन्द्र’
हरिद्वार, 9 सितम्बर। नई दिल्ली स्थित संसद भवन में भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए आयोजित चुनाव में हरिद्वार सासंद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी मतदान किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह केवल संवैधानिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती और जनता की आकांक्षाओं को सर्वाेच्च स्थान देने का संकल्प भी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यही सुंदरता है कि प्रत्येक निर्णय, प्रत्येक पद और प्रत्येक जिम्मेदारी जनता की इच्छा और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से तय होती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए उपराष्ट्रपति अपने अनुभव, ज्ञान, दूरदृष्टि और राष्ट्रभावना से उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे और लोकतंत्र की जड़ों को और सशक्त करेंगे।