अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी कई मुकदमे किये दर्ज

हरिद्वार

अवैध शराब के खिलाफ जिलाआबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही लगातार जारी है जिस क्रम में हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तक दल हरिद्वार की संयुक्त टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर नाले के पास से 1 हजार किलो लहन एवं 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट किया गया। आबकारी विभाग द्वारा पिछले 15 दिनों में विशेष अभियान के तहत लगभग 35 मुकदमे दर्ज करते हुए 14500 किलो लहन नष्ट किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल को देखते हुए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 373 छापेमारी करते हुए 35 मुकदमे दर्ज किए गए है साथ ही 470 लीटर कच्ची शराब के साथ 550 लीटर देशी शराब जब्त की गई है इसके साथ ही 14500 किलो लहन नष्ट किया गया है जबकि 2 दर्जन से अधिक शराब की भट्टियां नष्ट की गई है । उन्होंने बताया कि कार्यवाही आज भी जारी रही जिसमे 1 हजार लहन ओर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए उसे नष्ट किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

बाइट :- प्रभा शंकर मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी, हरिद्वार

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.