डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे छह बदमाश गिरफ्तार

हरिद्वार

लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन देसी तमंजे, चाकू और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विगत दिनों लक्सर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया। बीती रात होंडा सिटी कार सवार छह बदमाश हथियारों से लैस होकर लक्सर स्थित एक सोलर प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन लक्सर कोतवाली में तैनात सिपाही पंचम और होमगार्ड दीपक ने उन्हें भांप लिया। दोनो पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लक्सर क्षेत्र में चोरी की छह वारदात और भगवानपुर क्षेत्र में एक कार लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी और लूट का सामान भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि इससे पहले कि आरोपी सोलर प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस गैंग में अन्य कई और बदमाश भी शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग जनपदों को रवाना कर दी गई है। इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी और होमगार्ड को सम्मानित भी किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.