कांग्रेसियों ने किया योजना का विरोध,
नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में पॉड टैक्सी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार के व्यापारियों के बाद अब कांग्रेसियो ने भी इसका विरोध करना शुरु कर दिया है। हरिद्वार के कांग्रेस पार्षद दलों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर पॉड टैक्सी परियोजना हरकी पैड़ी कॉरिडोर की डीपीआर नगर निगम बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल करने की मांग की है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष का कहना है कि पॉड टैक्सी व कारिडोर परियोजना की डीपीआर नगर निगम बोर्ड की बैठक के एजेंडे में शामिल हों और चर्चा के उपरांत ही इन योजनाओं को अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम सीमा के अंतर्गत होना है और व्यापारियों में मौजूदा प्रस्तावित रूट को लेकर भारी आक्रोश है। ऐसे प्रशासन को नगर निगम की बोर्ड बैठक में रूट पर चर्चा कराकर, योजनाओं की डीपीआर पर चर्चा कराकर ही आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा पॉड टेक्सी योजना को लेकर हमारी कंपनी से बात हुई है की उन्होंने क्या क्या रूट्स प्रपोज किया है और व्यापारियों से भी हम लोग बात कर रहे हैं वही कंपनी वालों से हमने कहा है जो आप रूट आपने फॉलो किए हैं उसके बारे में जानकारी हमें दें क्या संबंधित विभागों से आपने एनओसी ली है या नहीं ली है यह स्टेट गोरमिंट की अपनी योजना है उस योजना के साथ कैसे और जनता के इमोशन के साथ खिलवाड़ ना हो और काम भी हमारा क्योंकि यह बड़ी महत्वकांक्षी योजना भी है इसीलिए हर दृष्टिकोण से चर्चा करने के बाद शुरू की जाएगी। इस योजना को शुरू करने से पहले सभी विभाग और नगर निगम क्षेत्र में तो कार्रवाई हो रही होगी तो नगर निगम से तो एनओसी ली ही जाएगी।