बहादराबाद थाना क्षेत्र में लाखों की हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में 15 मार्च की रात को हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने शातिर चोर को धर दबोचा। पकड़ा गया चोर और कोई नहीं बल्कि मकान मालिक के पोते का दोस्त ही निकला पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए करीब तीन लाख के गहने भी बरामद कर लिए आरोपी पुलिस से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि 15 मार्च की रात को बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव में स्थित मकान के सबसे नीचे वाले फ्लोर से लाखों रुपए के गहने चोरी होने की शिकायत वादी द्वारा दर्ज कराई गई थी मामले की जांच करते हुए मकान में रहने वाले लोगों से की गई पूछताछ के बाद पता चला कि मकान में कुछ समय पूर्व मरम्मत का काम हुआ था जिसमें आस-पड़ोस के लोग और मित्रों द्वारा मदद की गई थी इसी दौरान पता चला कि वादी के पोते के दोस्त ने माल को इधर से उधर कराया था और इसी दौरान उसने चुराए गए माल की पूरी जानकारी कर ली थी आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर था इसी कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.