ठेकेदारो ने दी चेतावनी

हरिद्वार

बढ़ती महंगाई का असर अब विकास कार्यों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। सीमेंट, ईंट, बजरी और रेत आदि निर्माण सामग्री महंगी होने की वजह से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय जल जीवन मिशन पर बड़ा असर पड़ने वाला है। हरिद्वार में देवभूमि जलशक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी से जुड़े ठेकेदारों ने 10 दिन के बाद काम बंद करने की चेतावनी दी है। एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर ठेकेदारों ने कहा कि बाजार में पचास प्रतिशत तक निर्माण सामग्री महंगी होने से उनके काम प्रभावित हो रहे है। महंगी निर्माण सामग्री लगाने से उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी वजह से गढ़वाल कुमाऊं में करीब 1400 करोड़ रुपए विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। उनकी सरकार से मांग है कि सरकार निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमतों के अनुसार उनका भुगतान करे, और यदि 10 दिन में उनकी मांग पूरी नहीं होती तो मजबूरन उन्हें काम बंद करने पड़ेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.