हरिद्वार चलती ट्रेन से गिरा यात्री,महिला कांस्टेबल ने

चलती ट्रेन से गिरा यात्री,महिला कांस्टेबल ने जान पर खेलकर बचाई यांत्रि की जान लक्सर

हरिद्वार जनपद के लक्सर रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यहां चलती ट्रेन से एक यात्री पटरियों के बीच में गिर गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर यात्री की जान बचाई। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा नज़ारा कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि रविवार को दिन में करीब तीन बजे कलकत्ता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आकर रुकी थी। ट्रेन में सवार एक यात्री कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा। यात्री सामान खरीद कर वापस ट्रेन की ओर चला ही था की ट्रेन चल पड़ी। घबराहट में यात्री ट्रेन में तो चढ़ गया लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया। देखते ही देखते यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया। तभी ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल उमा ने यात्री को पकड़ लिया और उसे बाहर न निकलने के लिए कहा। यह नजारा देखकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों के हाथ पांव फूल गए। फिर इसके बाद ट्रेन रुकी और यात्री को पटरियों के बीच से बाहर निकाला गया। महिला कांस्टेबल की इस बहादुरी की हर तरफ जमकर सराहना की जा रही है।