बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लव जेहाद, हिंदू संगठनों उनके कार्यकर्ताओं हिंदू नेताओं पर हमले,उनकी हत्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

आज बजरंग दल हरिद्वार ने देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं। कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है। तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। हिंदू संगठनों उनके कार्यकर्ताओं हिंदू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पिछले 2 वर्षों में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। जो घटना अभी दिल्ली में हुई है। वह भी चिंता पैदा करती है। जिसमें दो हत्यारों ने एक हिंदू की निर्मम हत्या कर दी और उसके 32 टुकड़े करने के बाद कहा कि उसके निशाने पर कई हिंदू नेता भी हैं। आतंक फैलाने के लिए किए गए इन हमलों में दो नई रणनीतियां सामने आ रही हैं। हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है। जैसा कि दिल्ली के हत्याकांड से स्पष्ट हुआ है।
केंद्र सरकार को आग्रह करें कि घृणा फैलाने व झूठे विक्टिम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाएं। बजरंग दल ने जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें बजरंग दल के विभाग संयोजक नवीन तेश्वर, जिला संयोजक जिवेंद्र तोमर, जिला सहगोरक्षा प्रमुख अमित मुल्तानिया, अमन चौहान, दिग्विजय सिंह, इक्का सिंह, राहुल,रोहित शास्त्री, वीर तोमर,,रवि मुंजाल, सौरभ गौर
प्रवीण कंडा, प्रीतम मालियांन व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.