हिन्दू मंदिर में होगा योगा और आयुर्वेद कार्यशाला का आरंभ

पूनम कलगुटकर योगा इंस्ट्रक्टर
वैद्य धारा शाह एम डी

एडमिंटन कनाडा

प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए ,आजकल की भागदौड़ में व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचने का समय ही नही मिल पाता

और आजकल की युवा पीढ़ी अपने स्वास्थ्य और शरीर के बारे में सजग जरूर है लेकिन उनको सही मार्गदर्शन नही मिल पाता या वो समझना नही चाह रहे और स्वास्थ्य की तरफ ध्यान न देकर केवल अपने शरीर (बॉडी) को बनाने के लिए जिम आदि की ओर आकर्षित हो रहे है जबकि हमारे पारंपरिक योगा और आयुर्वेद को भूलते जा रहे है

इसी के तहत भारतीय कल्चर सोसायटी अल्बर्टा द्वारा हिन्दू मंदिर में योगा और आयुर्वेद के अनुभवी पूनम और वैद्य धारा शाह के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जोकि 8 फरवरी से 12 फरवरी तक सांय 6 बजे से सांय 7:30 बजे तक चलेगा जो कि निशुल्क होगा

इस आयोजन के संयोजक मंडल दीपक चोपड़ा, अरविंद एरी , रामा एरी एवं धर्मेंद्र शर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि इस कार्यशाला में शामिल होकर स्वास्थ्य का लाभ उठाएं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.