भावना पाण्डेय के हस्तक्षेप के बाद ऋषिकेश IDPL में रोकी गई ध्वस्तिकरण की कार्रवाई

भावना पाण्डेय के हस्तक्षेप के बाद ऋषिकेश IDPL में रोकी गई ध्वस्तिकरण की कार्रवाई,मंत्री के आवास गहराव की तैयारी

ऋषिकेश के आईडीपीएल आवसीय कॉलोनी खाली करवाने को लेकर प्रशासन हरकत में आया है। प्रशासन सुबह 8 बजे जेसीबी लोहलस्कर लेकर पहुंचे और आवासीय कॉलोनी को तोड़ना शुरू कर दिया। जिसको लेकर वहाँ रह रहे लोगों ने आक्रोश जाहिर किया और प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग – 58 जाम कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल और वन विभाग की तैनात रही।  एडीएम एस के बरनवाल का कहना की आईडीपीएल फ़ैक्ट्री की लीज 2022 में ख़त्म हो गई थी, लिहाजा यहाँ रहने वालों को 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया गया था जो समाप्त हो चुका है… ऐसे में जिला प्रशासन, वन विभाग और पुलिस सुरक्षा के बीच ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। वही आईडीपीएल फ़ैक्ट्री के आवास में रह रहे लोग इसका विरोध कर रहे है उनका कहना है की सरकार यदि आवास ख़ाली करा रही है तो कही अन्य जगह पर स्थाई व्यवस्था करे… मौके पर पहुंची प्रसिद्ध समाजसेवी और जनता कैबिनेट पार्टी की प्रमुख भावना पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई को रोक दिया,प्रसिद्ध समाजसेवी और जनता कैबिनेट पार्टी की प्रमुख भावना पाण्डेय ने इस दौरान राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा अगर सरकार की यही मनसा रही तो आने वाले लोकसभा चुनाव में यह पांचों की पांचों सीटें हार जाएंगे वही जल्द योजना बनाकर मंत्री के घर का घेराव भी किया जाएगा।

Leave a Reply