13 दिनों के बाद दोबारा से स्कूल में शुरू की गई पढ़ाई,दहशत के माहौल में पढ़ने को मजबूर स्कूल के छात्र-छात्राएं,ऐसे संस्थानों का सरकारों को करना चाहिए सहयोग
ऋषिकेश के तपोवन में स्थित रमानास जूनियर हाईस्कूल को आज लगभग 13 दिनों के बाद खोल दिया गया है। आज से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई लिखाई दोबारा से शुरू हो गई है। वही स्कूल प्रांगण में आज छात्र-छात्राओं को संस्था की संस्थापक डॉक्टर प्रभावती और स्कूल के स्टाफ द्वारा हलवा वह फल वितरण करते हुए बताया गया कई दिनों से स्कूल बंद पड़ा था और आज स्कूल पुनः दोबारा से प्रारंभ किया गया। स्कूल के बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया है और हम सरकार से यही कहना चाहते हैं। ऐसी संस्थाएं उत्तराखंड में बहुत कम है इस स्कूल में ढाई सौ से तीन सौ बच्चे फ्री पढ़ाये जाते हैं
और हमें लगता है सरकार का दायित्व बनता है की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर उस पर ध्यान दें और सरकार को इन बच्चों के लिए अपना सहयोग देना चाहिए क्योंकि बच्चे भारत का भविष्य होते हैं आजकल के बच्चे नशे की तरफ जा रहे हैं वह इस तरफ क्यों जा रहे हैं क्योंकि वह एजुकेटेड नहीं है अगर वह एजुकेटेड होंगे तो वह अपने भारत के लिए काम करेंगे। पढ़ लिखकर कोई डॉक्टर,इंजीनियर,पायलट बिजनेस मैन, शिक्षक, प्रोफेसर, बनेगा और इस संस्था ने भी यह सब बनाकर दिए हैं तो हमारा सरकार से निवेदन हैं इस संस्था को सरकार से कोई भी जरूरत हो सरकार को जरूर पूरा करना चाहिए। आपको बता दे स्कूल से लगते हुए बहु मंजिला निर्माणाधीन होटल की दीवार गिरने से स्कूल की प्रॉपर्टी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें बच्चों के लिए खाना बनाने वाली रसोई,डाइनिंग हॉल के साथ साथ स्कूल का मैन रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था।
और 3 फरवरी को निर्माणाधीन होटल की दीवार स्कूल के अंदर गिर गई थी जिसमें गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल प्रांगण में कोई मौजूद नहीं था अगर स्कूल मैं पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं बाहर स्कूल प्रांगण में होते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था स्कूल के स्टाफ द्वारा इसकी शिकायत टिहरी विकास प्राधिकरण में की गई थी जिस पर प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए कार्य रुकवा दिया गया और होटल मलिक को 7 दिन के अंदर इस बहु मंजिला निर्माणाधीन होटल का मानचित्र (नक्शा) प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। इस अवसर पर कविता कंडवाल,सलोचना कप्रवान,राजेश भंडारी,अंकिता चोपड़ा,गरिमा रावत,रतन रॉय,योगेंद्र राणा,गोपाल चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।