भारत बंद के ऐलान पर किसान नेताओं ने दिया एक दिवसीय धरना, अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस को सोपा ज्ञापन
किसान नेताओं के भारत बंद के एलान का हरिद्वार जिले मे भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बंद के एलान पर हरिद्वार जनपद के मंगलौर के गुड़ मंडी मे धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया। धरना प्रदर्शन में दर्जन भर किसान किसानो की मांगो के समर्थन मे धरने पर बैठे थे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं नें कहा की दिल्ली मे आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन मे हम एक दिन के धरने पर यहाँ बैठे है। और सरकार ने जो किसानों से उनकी मांगों को लेकर वादे किए थे सरकार उन बातों को पूरा नहीं कर पाई है। इसी को लेकर आज हम सभी किसान भाई एक दिन अपने खेतों में काम नहीं कर रहे हैं।
और सरकार के खिलाफ हमने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पुलिस को सोपा है। किसानों का कहना है एक तरफ तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया है चौधरी चरण सिंह ने जितने रेट बढ़ाये है उतने रेट भी केंद्र सरकार को बढ़ाने चाहिए। दिल्ली बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन कर रहे हैं हम उनके समर्थन में एक दिन अपने खेतों में ना जाकर यहां पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। जिन किसानों को केंद्र सरकार को लड्डू बर्फी खिलाने चाहिए थे। उन किसानों के ऊपर ड्रोन से गोले बरसाए जा रहे है। यह दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण है।