अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायतरजिs2592 राष्ट्रीय संगठन टीम उत्तराखंड

आज दिनांक 17/6/25 को प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी आज विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंच कर लालतारो पुल पर बने भगवान वाल्मीकि चौक की जर्जर हालत और चौक पर एक भी लाइट ना जलने के विषय में श्रीमान विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जी से भेंटकर चौक की पूर्ण जानकारी दी और अधिकारी महोदय जी द्वारा तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए विभाग के एक आर्किटेक्ट को सर्वे के लिए तत्काल प्रभाव से चौक पर भेजा । आगामी कावड़ मेले के दृष्टिकोण से चौक पर पेंट और लाइटों का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा ऐसा आश्वासन प्रशासन की ओर से मिला। इसी उपलक्ष्य पर मौजूद रहे ।।प्रदेश अध्यक्ष सागर बेनीवाल जी ने अधिकारी महोदय जी को पुष्प गुच्छ एवं भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा देकर स्वागत किया साथ ही मौजूद रहे । वाल्मीकि महापंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारी गण प्रदेश महामंत्री श्री दीपक चावरिया जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र बिरला जी,प्रदेश विशेष सदस्य श्री सुनील राजोर जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय गोगलिया जी ,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री जीत सिंह जी ,हरिद्वार जिला महामंत्री /कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैया चंचल जी ,जिला उपाध्यक्ष श्री राहुल गोगलिया जी । आदि उपस्थित रहे।