विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ घाट पर होगा विशेष योग शिविर का आयोजन

मानसिक और आत्मिक शुद्धता का मार्ग है योग-स्वामी निरंजन
हरिद्वार, 17 जून। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ आश्रम घाट पर विशेष योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। 20 जून को आयोजित किए जा रहे शिविर में बड़ी संख्या में योग प्रेमी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। योगाचार्य स्वामी निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष योग शिविर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। स्वामी निरंजन ने बताया कि परमार्थ आश्रम में प्रतिदिन योग शिविर आयोजित किया जाता है। 20 जून को विशेष आयोजन रखा गया है। जिसमें नगर विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल और स्थानीय पार्षद सुनीता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा शहर के कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शिविर में भाग लेकर योग के महत्व को रेखांकित करेंगे। स्वामी निरंजन ने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धता का मार्ग है। उन्होंने सभी नागरिकों से विशेष शिविर में भाग लेने की अपील की और कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर हम तनाव मुक्त जीवन की ओर अग्रसर हो सकते हैं। बताया कि शिविर में विशेष ध्यान, प्राणायाम और विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया जाएगा और योग की वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। योगाचार्य स्वामी निरंजन ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए किसी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है और इच्छुक लोग सीधे सवेरे निर्धारित समय पर पहुंच सकते हैं।