सड़को का खस्ता हाल विधायक भुवन कापड़ी ने दिया धरना

खटीमा

राष्ट्रीय राजमार्ग जर्ज़र होनें से आये दिन दुर्घटनाए बढ़ गई है हालत इतनी खराब है कि खटीमा नगर क्षेत्र में ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ंजा लगाया गया है वाहन चालक रोड के गड्डो से बचने के लिए गाड़ियों को गलत दिशा में ले जाते हैं सामने से आ रहे वाहन स्वामियों से आए दिन छोटी-बडी वारदातें रोज होती है

खटीमा पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत को सुधारनें को लेकर नाराज़ क्षेत्रीय विधायक एवं नेता उप प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी नें नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ संग धरना दिया। विधायक भुवन कापड़ी नें कहा खटीमा से पीलीभीत एन एच जर्जर स्थिति में आ गया है आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो चुके हैं लेकिन कई बार हमारे प्रयास करने के बाद भी अभी सुधार नहीं हो पाया है हमारी मांग है कि इस रोड में कार्य कराकर रोड को सही किया जाए। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट नें विधायक भुवन कापड़ी से मांग पत्र लिया एसडीएम ने माना की रोड की हालत जर्जर है उन्होंने जल्द रोड़ को गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया है।