हरिद्वार के लाहड़पुर गांव के ग्रामीण इन दिनों बंदरों की वजह से बड़ी परेशानी में फंस गए हैं, गांव में अचानक पहुंचे बंदरों के झुंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ग्रामीण चिड़ियापुर में बने वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर के स्टाफ को इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं
ग्रामीणों की माने तो वे वन विभाग, जिला प्रशासन, मंत्री – मिनिस्टर सबके सामने अपनी परेशानी बता चुके हैं, धरने प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हालांकि हरिद्वार के डीएफओ सब कुछ नियमों के मुताबिक होने का दावा कर रहे हैं।