भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन

गांव के अंतिम व्यक्ति पहुंच रहा प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ-जाकिर हुसैन
मोदी सरकार की योजनाओं से आया गांव और गरीब के जीवन में परिवर्तन-एजाज हसन
हरिद्वार, 17 जून। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की और से ग्राम राजपुर में संकल्प से सिद्धि अभियान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष एजाज हसन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई हैं। जिनका लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है। उन्होंने विशेष रूप से उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, और स्वच्छ भारत मिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं देश को नई दिशा दे रही हैं। एज़ाज़ हसन ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से गांवों और गरीब तबके के जीवन में वास्तविक परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी साबित हुई है। आज ज्यादातर लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है और वे इसका लाभ भी ले रहे हैं। यह कार्ड केवल इलाज नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी है। कार्यकर्ता योजनाओं की सही जानकारी और लाभ लोगों तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतिज़ार हुसैन, प्रदेश महामंत्री अनीस गौड़, जिला महामंत्री नसीम सलमानी, कार्यक्रम संयोजक जुल्फिकार प्रधान, सोशल मीडिया प्रभारी अब्दुल समी, राव जमीर, मंडल अध्यक्ष साजिद अली, यूसुफ मलिक सहित अनेक पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।