पुलिस कप्तान के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर परिचर्चा,एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नगर/देहात, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम, नोडल अधिकारी निर्वाचन ,समस्त क्षेत्राधिकार व कोतवाली/थाना प्रभारियों की उपस्थिति में वलनेरेबिलिटी मैपिंग के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई। उक्त संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समस्त अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए है।
और स्पष्ट साफ लहजे में बात करते हुए पुलिस कप्तान द्वारा कहा गया कि कोई भी अधिकारी चुनाव को हल्के में न ले और इसकी गंभीरता को समझते हुए चुनाव आयोग द्वारा दिए जा रहे हैं आदेशों निर्देशों का पूर्णतया पालन करना सुनिश्चित करें।