ललता रो पुल स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनिता शर्मा ने कहा कि पांच वर्ष जनता के सहयोग से सफल रहा।

निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा को अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने पर पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम टैंपो एसोसिएशन ललता रो पुल द्वारा अभिनंदन किया गया। ललता रो पुल स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनिता शर्मा ने कहा कि पांच वर्ष जनता के सहयोग से सफल रहा। जो वादे किए थे वह पूरे किए गए।

उन्होंने कहा कि कार्यकाल में बहुत कठिनाइयां आई लेकिन जनता जनार्दन के आशीर्वाद और सहयोग से सभी कठिनाइयों को दूर करते हुए अपना कार्यकाल पूरा किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। यूनियन के पास ऑटो स्टैंड में पांच वाहन खड़े करने की अनुमति थी जिसे मेयर ने बढ़ाकर दस कर दी थी। उसके लिए यूनियन आभार प्रकट करती है। विपरीत परिस्थितियों में भी अनिता शर्मा ने विकास कार्य किए। जो भी उनके पास कार्य और मदद के लिए गया उसकी पूरी मदद की गई। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में कांग्रेस की मेयर द्वारा अपना कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा करना अपने में बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम का संचालन आदेश पंडित ने किया।
इस अवसर पर महामंत्री नवाब, उपाध्यक्ष देवेंद्र, इसरार, कोषाध्यक्ष वसीम, प्रवक्ता प्रमोद कुमार, मंत्री नीटू खैरवाल, संगठन मंत्री श्रवण कुमार, सलाहकार धर्मवीर, कांग्रेस अनुसूचित विभाग पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, अनीश चौहान, देवेश गौतम, दिलशाद, मंगल शौदाई, रामवीर आदि उपस्थित थे।