श्री बद्रीनाथ जी में प्रधनमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के विस्थापन नीति के विरुद्ध आमरण अनशन शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के विस्थापन निती के विरुद्ध में आमारंण अनशन पर बैठे तीसरा दिन हो गया अशोक टोडरिया कोषाध्यक्ष बद्रीश पंडा पंचायत एवं हिन्दू हेल्पलाइन प्रदेश संयोजक का डाक्टर रिपोर्ट के अनुसार दो किलों वजन घटा सभी बद्री नाथ धाम के पंडा पुरोहितो एवं डिमरी समाज बामणी माणा एवं व्यापारीयो नें चिन्ता जताई समर्थन देने वाले संघर्ष समिति के अध्यक्ष यमुना प्रासाद रैवानी दिनकर बाबुल कर व्यापार सभा के अध्यक्ष बीनोद नवनी डिमरी समाज के अध्यक्ष बीनोद डिमरी शंकराचार्य स्वामी

अभीमुक्तेश्वरा नन्द महाराज जी के शिष्य मुकुन्दान्द ब्रह्मचारी स्वामी लाल बाबा श्याम लाल पंचपुरी संजय कोटीयाल संदीप भट्ट रवी मेहता जवाहरलाल भट्ट देशिक पंडित नन्दन टोडरिया प्रमोद टोडरिया रवी शर्मा अवधेश कोटीयाल अमित रैवानी सुमन ध्यानी सैकड़ों तीर्थ पुरोहित एवं व्यापारी महजूद थें

Leave a Reply