बारिश से आई बाढ़ के बाद अब जंगली हाथी भी जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुसकर मचा रहे तांडव

बारिश से आई बाढ़ के बाद अब जंगली हाथी भी जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुसकर मचा रहे तांडव,वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा जंगल की ओर

हरिद्वार

हरिद्वार में लोगों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बारिश से आई बाढ़ के बाद अब जंगली टस्कर हाथियों झुंड जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। वन विभाग की माने तो गन्ने और धान की तैयार हो रही फसलें जंगली हाथियों को खासा आकर्षित करती हैं… जिसके चलते राष्ट्रीय राजाजी पार्क के जंगलों से निकलकर हाथियों के झुंड आबादी क्षेत्रों में आ रहे हैं। पूर्व में भी इन जंगली हाथियों के हमलों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में राष्ट्रीय राजा जी पार्क प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है। राष्ट्रीय राजाजी पार्क प्रशासन के अनुसार इस बार हाथियों के मूवमेंट में बदलाव देखा जा रहा है… पहले हाथी यहां राष्ट्रीय राजाजी पार्क से सटे बीएचईएल और रानीपुर क्षेत्र में अपना मूवमेंट करते थे लेकिन अब यह जंगली हाथी राष्ट्रीय राजा जी पार्क के जंगलों से निकलकर गंगा पार करके जमालपुर जगजीतपुर और लक्सर बेल्ट पर आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं… बुधवार को भी जंगली हाथियों का झुंड यहां के जमालपुर इलाके में गन्ने के खेतों में आ धमका। राष्ट्रीय राजाजी पार्क प्रशासन और वन विभाग के कर्मचारियों की 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार जंगली हाथियों के इस झुंड को वापस जंगलों में खदेड़ा जा सका.. इस दौरान पार्क प्रशासन के कर्मचारियों को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। इस दौरान क्षेत्र में खासा हंगामा रहा.. हाथियों के झुंड ने वन कर्मियों और स्थानीय लोगों को खूब छकाया.. जिसे स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूले रहे। पार्क प्रशासन ने अपनी डेढ़ दर्जन टीमों को क्षेत्रों में तैनात कर दिया है। पार्क प्रशासन ने लोगों से भी अपील करी है कि वे खेतों की ओर ना जाएं और सावधानी बरतें। दरअसल गन्ना और धान की फसल हाथियों को ज्यादा आकर्षित करती है इसीलिए यह हाथी जंगलों से निकलकर इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे हैं… ऐसे में वन महकमा सतर्क हो चला है।

Leave a Reply