पवित्र छड़ी यात्रा का मनसा देवी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ हुआ

पवित्र छड़ी यात्रा का मनसा देवी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ हुआ पूजन,राममंदिर को लेकर संतो में उत्साह,उद्घाटन में शामिल होगा पूरा संत समाज

जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा मां मनसा देवी मंदिर पहुंची। इस मौके पर जूना अखाड़े के सैकड़ों संतों के उदघोष से मां मनसा देवी मंदिर गूंज उठा। आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा कालांतर में चलाई गई छड़ी यात्रा अपनी पहचान खोती जा रही थी.. ऐसे में एक बार फिर जूना अखाड़े के संतो ने यह यात्रा शुरू की है। छड़ी यात्रा में पवित्र छड़ी को तमाम धार्मिक स्थानों पर ले जाया जाता है जिससे सनातन धर्म की पहचान बनी रहे। पवित्र छड़ी को मां मनसा देवी मंदिर में लाकर साधू संतों ने विशेष पूजन किया। इस मौके पर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख निश्चित होने पर संतों में विशेष उत्साह देखा गया। संतों ने कहा इस देश में जो राम काज करेगा.. वही राज करेगा और विपक्ष ने राम मंदिर का मामला सालों तक लटकाए रखा .. इसलिए साधू संत पीएम मोदी के साथ है और बड़ी संख्या में इस पावन अवसर पर वे भी अयोध्या जायेंगे। संतों ने कहा कि भगवान राम इस देश की संस्कृति में रचे बसे है और उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता हैं।