भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने मंडल अध्यक्षों के साथ अहम बैठक,आगामी लोकसभा चुनाव के लिए युवा मोर्चा तैयार
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी युवा मोर्चा भी तैयारी में जुटा हुआ है। हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने मंडल अध्यक्षों के साथ अहम बैठक की। बैठक में सरकार की नीतियों को बेहतर ढंग से लोगों तक पहुंचाने संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई। शशांक रावत ने कहा भाजयुमो युवाओं के बीच जाकर उन्हें नशे को लेकर जागरूक करने का काम कर रहा है। वहीं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को साथ जोड़ने के लिए भाजयुमो जल्द खेल महाकुंभ का आयोजन भी कराएगा जिसमे कई खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि युवा मोर्चा किसी भी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है चाहे निकाय चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए जीत और मेहनत कर रहे हैं लगातार उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का काम किया जा रहा है और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी इन योजनाओं का लाभ दिलाने का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है।