इंडियन ऑयल ने गोद लिए 501 क्षय मरीज।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन प्रभाग द्वारा जनपद हरिद्वार के 501 क्षय मरीजों को प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अनुपूरक पोषण हेतु गोद लिया गया है । इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा मेक इट वितरण कार्यक्रम के दौरान लंढौरा स्टेशन इंचार्ज कमलेश राय जी ने कहा कि इंडियन ऑयल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के टी बी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए वचनबद्ध है पूर्व में भी जनपद हरिद्वार के 304 टी बी मरीजों को इंडियन ऑयल द्वारा गोद लिया गया था जिसमें से 91% मरीजों को टी बी मुक्त किया

गया कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी हरिद्वार डॉक्टर आर के सिंह ने कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा क्षय मरीजों को गोद लिया जाना सराहनीय कदम है व अन्य कॉरपोरेट को भी इसी क्रम में आगे आकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के टी बी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में मदद करनी चाहिए । इंडियन ऑयल से आशीष वर्मा ने बताया की पूर्व में भी इंडियन ऑयल द्वारा दी गई पोषण किट ने मरीजों को टी. बी . रोग हराने में बहुत सहायता प्रदान की है व इंडियन ऑयल द्वारा दोबारा मरीज को गोद लिए जाने की सराहना की । वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा डॉ विक्रांत सिरोही द्वारा बताया गया कि इंडियन ऑयल के क्षय रोगियों को गोद लेने के कदम को देखते हुए अन्य कॉर्पोरेट द्वारा भी क्षय रोगियों को गोद लिया जा रहा है वह विभाग को मरीजो को क्षय रोग मुक्त करने में अत्यंत सहायता मिल रही है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ मनीष दत्त द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के टीवी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहायता हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं भविष्य में भी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सहयोग की आशा की कार्यक्रम में कार्यदाई संस्था रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान हरिद्वार की अध्यक्षा कनिका शर्मा, क्षय रोग विभाग हरिद्वार से अवनीश कुमार , अनिल नेगी अभिषेक आशीष आदि ने परतिभाग किया व विशेष सहयोग दिया।