मोटरसाइकिल में लगी आग

मोटरसाइकिल में लगी आग डायवर्जन ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बुझाई आग दोनों छात्र सुरक्षित

आज सप्तऋषि बैरियर के सामने एक बाइक में अचानक आग लग गई , वही डायवर्सन पर ड्यूटी में तैनात यातायात कांस्टेबल रितेश कुमार द्वारा घटना को देखते हुए तत्काल मोटर साइकिल की आग बुझायी गयी व दोनों मोटर साइकिल सवार को सुरक्षित बचाते हुए उक्त स्थान को खाली करवाया गया। दोनों मोटर साइकिल सवार ग्राफ़िक एरा देहरादून के छात्र है दोनों छात्रों द्वारा पुलिस कांस्टेबल की उक्त सहयोगात्मक कार्यवाही की सराहना की गई। छात्रों का कहना है हमने गाड़ी किराए पर ली थी और अचानक से गाड़ी हिट होने लगी और गाड़ी ने एकदम आग पकड़ ली वही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने आग बुझाकर हमारी जान बचाई।

Leave a Reply