वन दरोगा भर्ती परीक्षा देने आया मुन्ना भाई गिरफ्तार, नकल विरोधी कानून के तहत यह पहला मुकदमा किया गया दर्ज
हरिद्वार
वन दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान धांधली सामने आने पर हरिद्वार में उत्तराखंड के नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में बने एक एग्जाम सेंटर में एंट्री के दौरान संदिग्ध युवक पकड़ा गया। जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि वह अपने भाई के बदले एग्जाम देने पहुंचा हुआ था। जिसके बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी की शिकायत पर आरोपी अंकित सैनी के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र का रहने वाला है। नकल विरोधी कानून के तहत यह हरिद्वार में दर्ज हुआ पहला मुकदमा है। आपको बता दें कि भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए फरवरी महीने में नकल विरोधी कानून का अध्यादेश लाया गया था। भर्ती परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए यह देश का सबसे सख्त कानून है।