हरिद्वार में हुए बड़े रियल एस्टेट घोटाले की जांच अब एसआईटी करेगी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने एसपी क्राइम अजय कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्य एसआईटी का गठन कर दिया है। हरिद्वार के कई इलाकों में लोगों को सस्ते और अच्छे प्लाट बेचने का सपना दिखाकर ऑक्टागन बिल्डर नाम की कंपनी ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया था। मामले में मुख्य आरोपी और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। घोटाले बाजों पर कार्रवाई होने के बाद पुलिस अन्य पीड़ित भी पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। साढ़े 6 सौ बीघा जमीन पर हुआ घोटाला सैकड़ो करोड रुपए का बताया जा रहा है। आने वाले समय में इस रियल एस्टेट घोटाले में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
बाइट – प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसएसपी