पीएम मोदी ने मन की बात में भोज पत्र का जिक्र कर किया सनातन धर्म का सम्मान

पीएम मोदी ने मन की बात में भोज पत्र का जिक्र कर किया सनातन धर्म का सम्मान, देवभूमि उत्तराखंड से पीएम मोदी का विशेष लगाव…. अखाड़ा परिषद ने जताया पीएम मोदी का आभार

पीएम मोदी की मन की बात में उत्तराखंड के भोजपत्र का जिक्र किए जाने से अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने पीएम मोदी का आभार जताया है, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का बयान कहना है कि पीएम मोदी को उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है… इसीलिए पीएम मोदी अपने मन की बात में उत्तराखण्ड का जिक्र करना नहीं भूलते। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का कहना है कि पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड के भोजपत्र का जिक्र करके ना केवल स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दिया है… भोजपत्र हमारे सनातन धर्म और प्राचीन सभ्यता का प्रतीक हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी के अनुसार पीएम मोदी ने चमोली हादसे में मृतकों को श्रद्धांजली दी है और इससे पहले भी 2013 की उत्तराखण्ड आपदा में बतौर गुजरात के सीएम वे यहां ना केवल आए बल्कि यहां आर्थिक मदद भी की थी। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का कहना है कि सनातन धर्म को बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोशिश कर रहे हैं… उनके नेतृत्व में देश भर के धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है।

Leave a Reply