दूसरे समुदाय की नाबालिक लड़की के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूसरे समुदाय की नाबालिक लड़की के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार

हरिद्वार में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 2 सालों से नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था। लड़की और आरोपी दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। नाबालिक लड़की के गर्भवती हो जाने पर उसके परिजनों को इस बात का पता चला। जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी युवक शब्बीर अपना नाम समीर बताता था। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कल शाम को पीड़िता के पिता द्वारा कोतवाली ज्वालापुर आकर एक तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने बताया किसी व्यक्ति द्वारा उनकी बेटी से दुष्कर्म किया गया है क्योंकि मामला संगीन परवर्ती का था तो तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है और इसमें दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर दिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस संवेदनशीलता बरत रही है।

Leave a Reply