हरिद्वार के कनखल में हुई 77 साल के बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है

 

हरिद्वार के कनखल में हुई 77 साल के बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिले के नए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने चार्ज संभालते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि क्षेत्र के ही चार युवकों ने लूट के इरादे से सेवाश्रम चलाने वाले बुजुर्ग को निशाना बनाया।

लूट में नाकामयाब रहने पर युवकों ने बुजुर्ग अशोक चड्ढा की गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी चारों युवक कनखल ज्वालापुर समेत आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। 11 सितंबर की रात को मृतक अशोक चड्ढा का शव कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप स्थित उनके निजी आश्रम में मिला था। हत्याकांड के खुलासे को लेकर कनखल थाना पुलिस और एसओजी की टीम लगातार कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है जबकि अन्य कुछ संदेश पुलिस की हिरासत में है।