ज्वालापुर विधानसभा के कई गांव में हाथियों के लगातार आवागमन से परेशान हो रहे किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक रवि बहादुर ने वन विभाग और राजाजी पार्क के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान को दिखाया ।
बुग्गावाला, बंजारेवाला, शाहीद वाला ग्रंट, बदीवाला गांव में लगातार हाथी किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे हैं ।
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बुग्गावाला क्षेत्र में जंगल किनारे हुई दीवार के टूटने से लगातार हाथी ग्रामीण क्षेत्र का रूख कर रहे हैं और कई बार बड़ी घटनाएं भी हो चुकी हैं लेकिन ग्रामीणों की शिकायत करने पर भी आपने कोई संज्ञान नहीं लिया जिसको लेकर विधायक रवि बहादुर ने वन विभाग के अधिकारियों से अपनी नाराजगी व्यक्ति की और कहा कि जल्द ही इस दीवार को बनाया जाए ताकि हाथी ग्रामीण क्षेत्र का रुख न करें। वन विभाग के अधिकारियों ने विधायक रवि बहादुर का आश्वासन दिया कि जल्द ही दीवार बनकर तैयार हो जाएगी और ग्रामीणों का नुकसान ना हो जिसको लेकर क्षेत्र में जंगल किनारे और भी दीवार बनाई जाएगी।
2024-12-06