हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज सभागार में शहरी रोजगार मेले का आयोजन किया गया

 

हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज सभागार में शहरी रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। उत्तराखंड में स्थानीय निकायों द्वारा इस तरह का पहली बार आयोजन किया गया है।

उत्तराखंड के गठन में महिलाओं ने बड़ी भूमिका निभाई है ऐसे में महिलाओं द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रयास किए जाते रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में भी उत्तराखंड के स्थानिक उत्पादन को बढ़ावा देने की अपील की थी जिसके बाद उत्तराखंड में पहली बार हरिद्वार जिले के स्थानीय निकायों द्वारा महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में हरिद्वार शिवालिक नगर भगवानपुर और लक्सर के स्थानीय निकायों द्वारा महिलाओं के उत्पादों को बाजार देने की कोशिश की गई है कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह आयोजित किया गया है और ऐसी योजनाओं का एक बेहतरीन भविष्य है.. उधर अधिकारी भी इसे बड़ी पहल मान रहे हैं।