सनातन पर हो रहे हमले से नाराज नागा साधुओं के अखाड़े बनाएंगे रणनीति
सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के बीच संसद की रेलवे स्थाई समिति के सदस्यों ने हरिद्वार के विश्वप्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर पहुंच कर विशेष पूजा अर्चना की। सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में पहुंची समिति का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मंदिर में स्वागत किया। संसद की रेलवे स्थाई समिति के सदस्य ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाईन समेत कई मामलों का अध्ययन करने उत्तराखंड पहुंचे हैं। सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के बीच स्थाई समिति ने मां मनसा देवी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने एक बार फिर सनातन धर्म पर जहर उगलने वालों पर तगड़ा हमला बोला। महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाए.. और शंकराचार्य द्वारा स्थापित अखाड़ों के नागा संन्यासियों में काफी नाराजगी है .. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नागा संन्यासियों की सेना सनातन की रक्षा के लिए बनाई गई थी और अब इसके लिए उज्जैन में बैठक कर योजना बनाएंगे। आगामी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में भगवान शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना के बाद उज्जैन में सभी नागा संन्यासियों के अखाड़े बैठक कर बड़ा निर्णय लेंगे।